अतिसंवेदनशील बूथों का प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों ने किया निरीक्षण,लोगो से की निर्भीक होकर मतदान करने की अपील
अभियेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया ।। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को एडिशनल एसपी, एडीएम ,सीओ रसड़ा, एसडीएम ने इंस्पेक्टर उभांव के साथ उभांव थाना अंतर्गत पड़ने वाले अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही मऊ जिले से सटे गांव के मतदान बूथों का भी निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार एडीएम राजेश सिंह, एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी , उपजिलाधिकारी राजेश गुप्ता, सीओ रसड़ा शिवनारायण वैस रविवार को बेल्थरारोड पहुँचकर इंस्पेक्टर उभांव अविनाश कुमार सिंह के साथ क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र खैराखास, सोनाडीह, कुंडइल और टन्गुनिया प्राथमिक विद्यालय पर होने वाले चुनाव को लेकर ग्रामीणों संघ बैठक किया।
इस दौरान एडीएम राजेश सिंह और एडिशनल एसपी विजय त्रिपाठी ने लोगो से निर्भीक होकर विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए कहा। मत देने के लिए उन्होंने जागरुक किया। किसी के दबाव में न आये। साथ एडीएम और एडिशनल एसपी ने मऊ जिले से सटे गावो सोनाडीह हाहानाला पहुँचकर जायजा लिया। इस मौके पर टगुनिया के ग्रामप्रधान महेश यादव समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।