Breaking News

बसपा सुप्रीमो ने उमाशंकर सिंह का बढ़ाया कद,बनाया विधानमंडल दल का नेता



संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया।। बसपा में उमाशंकर सिंह का कद एक बार फिर कद बढ़ गया है । यह प्रदर्शित कर रहा है बसपा मुखिया के प्रति उमाशंकर सिंह का समर्पण व त्याग कितना है । एक तरफ कई नेता बसपा छोड़कर जा चुके है, वही उमाशंकर सिंह शुरुआत से लेकर आजतक बसपा के बेहतर प्रदर्शन के लिये दिनरात एक किये हुए है । बता दे कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बलिया के रसड़ा विस क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिंह को बसपा विधानमंडल का नेता बनाया है। बसपा सुप्रीमो ने शुक्रवार को एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करके विधायक उमाशंकर सिंह को बसपा विधानमंडल दल का नेता बनाए जाने की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि बसपा विधायक उमाशंकर सिंह को पार्टी का विधानमंडल दल का नेता चुना गया है।






         बता दे कि अभी हाल ही में आजमगढ़ के मुबारकपुर से विधायक शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली को विधायक दल का नेता बनाया गया था। जिन्होंने गुरुवार को अपने सभी पदों से स्तीफा दे दिया था। उनके स्तीफे से बसपा को पूर्वांचल में बड़ा झटका लगा था। जिसकी भरपाई करने के लिए बलिया से रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह को यह जिम्मेदारी दी गयी है। विधान मण्डल दल का नेता बनाए जाने के बाद उमाशंकर सिंह ने इस बलिया एक्सप्रेस के प्रतिनिधि से कहा कि पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मै पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का प्रयास करूंगा। पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, प्रधान संजय शर्मा, पूर्व प्रधान संतोष पांडेय, रणजीत सिंह,मुकेश, मंजीत सिंह, पिंटू यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोगो ने विधान मण्डल दल का नेता बनाए जाने पर उमाशंकर सिंह को बधाई दिया है।