Breaking News

चाचा नेहरू के जन्मदिन बाल दिवस पर बाल मेला का आयोजन



संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया।भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु का जन्म दिन रविवार को बाल दिवस के रुप में मनाया गया। वीरांगना लक्ष्मीबाई उमा विद्यालय ढेकवारी में आयोजित  बाल मेला व विज्ञान प्रदर्शनी में अभिभावकों की भीड उमड पडी। मेले में छात्र छात्राओं ने अनेक स्टाल लगाए थे। बच्चों के हाथों बने चाट फुल्की , हलवा, सेवई , मिठाई का अभिभावकों ने आनंद लिया। मेले का शुभारंभ  भाजपा के जिला मंत्री आलोक शुक्ल ने दीप प्रज्वलित कर किया। 





विज्ञान प्रदर्शनी में जल संरक्षण, गोबर गैस, कैल्सियम कार्बोनेट गैस, मानव पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, प्रकाश प्रदूषण, गांव व शहर की तुलना, क्रिकेट स्टेडियम, भारत का मैप आदि की जम कर सराहना की गई। इस मौके पर ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता देवी , योगेंद्र प्रसाद , रामबिलास राजभर, हियुवा नेता राजीव सिंह चंदेल, राजू सोनी, जयप्रकाश जायसवाल , एबीवीपी के अतुल बाबा, धीरज तिवारी, रोहित आदि मौजूद रहे।