Breaking News

प्राथमिक विद्यालय डिहवा पर आयोजित हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,300 ने करायी जांच,दी गयी दवाई

 




संतोष द्विवेदी

नगरा, बलिया। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय डिहवा में श्री नरहेजी हास्पीटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट नरही की ओर से रविवार को निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 300 पुरुष महिलाओं का  स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए मौसम बदलने के साथ सावधान रहने का सलाह दिया गया। शिविर का शुभारम्भ ग्राम प्रधान कठिन राजभर ने किया।

              श्री नरहेजी हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट के एमडी श्रीमती मंजू सिंह के निर्देश पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में गठिया,जोड़, टायफाईड, मलेरिया, सर्दी जुकाम बुखार, दांत, आंख सहित अन्य बीमारियों के मरीजों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई। स्वास्थ्य टीम के डा. वी त्रिपाठी ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मौसम बदल रहा है। इस समय जागरूक रहने की जरूरत है। इस समय पानी को उबाल कर पीना और ताजा भोजन करना काफी फायदेमंद रहेगा।




 

डा. एसएन गिरी ने कहा कि गठिया, जोड़ों के दर्द आदि का कारण गलत तरीके के उठने-बैठने से एवं अनियमित दिनचर्या के साथ गलत खान पान है। नियमित रूप से व्यायाम एवं योग से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। शिविर में मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच,फिटनेस जांच, आंखों की रोशनी की जांच, दांत की जांच के साथ चिकित्सा परामर्श भी दिया गया।

 शिविर में डॉ एमएस इस्लाम, डॉ एसएन राय, डॉ समीउल्लाह अंसारी, डॉ शमीम, फार्मासिस्ट अविनाश यादव, सहायक अवनीश कुमार,पैरामेडिकल स्टाफ रुचि तिवारी, अंजली शर्मा, संजना प्रियांशु गुप्ता, विक्रम प्रसाद सिंह, विद्यासागर के अलावा प्रावि के प्रधानाध्यापक रविन्द्र नाथ सिंह, प्रदीप मिश्र, आनंद विजय सिंह, केएम सिंह, अंशुमन सिंह, जैनेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।