Breaking News

कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखकर दुर्गा पूजा का हो आयोजन : थानाध्यक्ष हल्दी

 




डॉ सुनील कुमार ओझा 

हल्दी बलिया ।।क्षेत्र में दशहरा एवं दुर्गा पूजा त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने को लेकर रविवार की शाम स्थानीय थाने पर क्षेत्र के समस्त दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों तथा सम्भ्रांत लोगो के साथ पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष हल्दी सुरेश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

पीस कमेटी की बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस गया नहीं है।कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा ।मूर्ति पंडाल स्थल व रामलीला स्थान पर कोरोना के नियनो का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा।किसी प्रकार का कोई हादसा व विवाद न हो इसलिए आयोजक एवं मंदिर के कमेटी के लोग अपना वोलेंटियर रखें। पुलिस से जो भी आपकी अपेक्षाएं होगी वह पूरी की जाएगी।जहां मूर्ति पंडाल रहेगा वहां गेट पर कोविड हेल्प  डेस्क कमेटी द्वारा बनाया जाय तथा वहां आने वाले सभी लोग मास्क लगा कर तथा दूरी बनाकर रहेंगे ,इस बात का ध्यान रखा जाय।



इस बात का भी कमेटी के लोग ध्यान रखें कि किसी महिला के साथ कोई किसी प्रकार का कमेंट न करने पाये।कमेटी अपना वोलेंटियर जिम्मेदार आदमी को रखें।डीजे व जुलूस निकालने के विषय मे थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी डीजे व जुलूस पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।आगे इस पर कोई आदेश आएगा तो आप लोगो को सूचित किया जाएगा।इस मौके पर लक्ष्मी पाल ,अजित सिंह,कुंदन सिंह,प्रमोद वर्मा,अमर नाथ सिंह,अनिल यादव,रविशंकर यादव,सोनू मिश्र सहित की लोग उपस्थित थे।