Breaking News

पोषण एवं स्वास्थ्यवर्धन” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता , योग एवं व्यायाम प्रशिक्षण एवं परामर्श कार्यक्रम का भी हुआ आयोजन

 





बलिया ।। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया के राजेंद्र प्रसाद सभागार में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार “मिशन शक्ति तृतीय चरण” के अंतर्गत अक्टूबर माह के प्रथम शनिवार   “ पोषण एवं स्वास्थ्यवर्धन” विषय पर  पोस्टर प्रतियोगिता ,  तथा योग एवं व्यायाम प्रशिक्षण एवं परामर्श कार्यक्रम का आयोजन  किया गया ।

प्रतियोगिता का विषय था " पोष्टिक आहार एवं स्वास्थ्य" , जिसमें छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सोनम वर्मा, द्वितीय उर्मिला राजभर तथा तृतीय स्थान श्वेता शर्मा मिला।



इसके पश्चात " योग व प्राणायाम का जीवन में महत्व " विषय पर श्रीमती वानिका अग्रवाल, आयुष्मान योगा केंद्र, बलिया की संस्थापिका द्वारा व्याख्यान दिया गया तथा छात्रों व प्राध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने प्राणायाम करते समय  श्वास क्रिया का भी अभ्यास कराया। 

डॉ निशा राघव,अध्यक्ष महाविद्यालय महिला प्रकोष्ठ ने अपने सम्बोधन में पोषक आहार व व्यायाम का स्वस्थ शरीर के लिए महत्व बताया तथा योग को जीवन में अपनाने का अनुरोध किया।

 कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति श्रीवास्तव तथा प्रतियोगिता सत्र का संचालन डॉ सुनीता चौधरी व डॉ वंदना पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एजेंट्स आप चेंज को सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर श्रीमती निशा, सचिव महिला प्रकोष्ठ, डॉ अनिल कुमार सिंह, श्री मंगल राय, अनुपमा राय, डॉ विवेक सिंह व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।