Breaking News

एनसीसी तिराहे के जाम को हटाने में ट्रैक्टर मालिक से उलझे टीएसआई ,वीडियो वायरल होने पर भेजे गये लाइन



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। सुबह साढ़े नौ बजे के करीब एनसीसी तिराहे पर लगे भीषण जाम को,अधिवक्ता गणों के फोन पर हटाने पहुंचे टीएसआई सुरेश चन्द द्विवेदी को जाम का कारण ट्रैक्टर को चालान करना भारी पड़ गया है । चालान होने से नाराज ट्रैक्टर मालिक व टीएसआई के बीच हुई हॉट टॉक की वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने तत्काल प्रभाव से टीएसआई सुरेश चन्द द्विवेदी को पुलिस लाइन भेजते हुए जापलीनगंज चौकी प्रभारी विश्वदीप सिंह को नया टीएसआई बनाया है ।

 बताया जा रहा है कि  नाला निर्माण के चलते व एनसीसी तिराहे पर हुए गड्ढे के कारण सुबह साढ़े नौ बजे के करीब भीषण जाम लग गया था । इस जाम में कई अधिवक्ता गण भी फंसे हुए थे । जाम में फंसे अधिवक्ताओ द्वारा टीएसआई सुरेश चन्द द्विवेदी को फोन करके एनसीसी तिराहे के जाम को खुलवाने का अनुरोध किया गया, ताकि वे लोग समय से कोर्ट पहुंच सके ।

चित्तू पांडेय पर जाम न लगे इसके लिये प्रयासरत श्री द्विवेदी तत्काल एनसीसी तिराहा पहुंच कर जाम छुड़ाया और जाम लगाने के लिये जिम्मेदार ट्रैक्टर का चालान कर दिया । इससे नाराज ट्रैक्टर मालिक ने टीएसआई के साथ  हॉट टॉक किया,जिसका वीडियो वायरल हो गया ।