Breaking News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (युवा) जिलाध्यक्ष का विधायक बेल्थरारोड को चुनौती-साबित करे एसओ उभांव को अनुशासनहीन

 


डीआईजी एसपी से किया अनुरोध-गलत आरोप पर न करे एसओ का तबादला

अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया )।  क्षेत्र में बढ़ रहे अय्याशी के अड्डे व थाने पर दलालों की भीड़ पर अंकुश लगाना उभांव इंस्पेक्टर के लिए भारी पड़ रहा है। अपने इन अच्छे कार्य के चलते वह कुछ गलत लोगों की आंखों में खटकने लगे हैं। वर्तमान समय में एक साजिश के तहत उन्हें उभांव से हटाने की मुहिम शुरू की गई है। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष भी इंस्पेक्टर के खिलाफ चल रही मुहिम पर जम कर हमला बोला है।अखिल भारतीय  क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजीव  सिंह टिल्लू ने एक वीडियो वायरल कर स्पष्ट आरोप लगाया है कि उभांव इंस्पेक्टर के खिलाफ क्षेत्रीय विधायक द्वारा किसी के बहकावे में आकर स्थान्तरित करने के लिए डीआईजी और एसपी को पत्र भेजना और बयान देना हास्यास्पद है। ऐसे वक्तव्य देकर विधायक अपनी छवि को खुद धूमिल कर रहे है। कहा है कि विधायक धनन्जय कनौजिया द्वारा एक बयान दिया गया है कि उभांव इंस्पेक्टर अनुशासनहीन है। वे साबित करे कि कैसे अनुशासनहीन है।



कहा कि एसओ उभांव जबसे यहाँ पर आए  है क्षेत्र में गौकसी रुक गयी है ,आपराधिक घटनाएं भी बंद हो गयी है और जनता भी खुश है। अभी ब्लाक प्रमुखी चुनाव में भी इंस्पेक्टर साहब ने विधायक जी का सहयोग भी किया। अब उन्हें क्या हो गया है कि इस तरह का बयान किसी के बहकावे में आकर दे रहे है। उन्होंने कहा कि यह हमारा गृह क्षेत्र है। यहाँ की जनता भी इंस्पेक्टर साहब के कार्य  से खुश है। दलालो की नही चल रही है। इसलिए कुछ लोग इनसे नाखुश है।  उन्होंने कहा कि इनके यही पर रहने के लिए  डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को पत्र भी देगे और अधिकारी द्वय से  मांग किया है कि जनहित का ख्याल रखने वाले, अपराधियों पर लगाम लगाने वाले इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र का स्थानांतरण किसी के कहने पर नही किया जाय।