Breaking News

355 प्राथमिक शिक्षकों/शिक्षामित्रों का बीएसए ने रोका 1दिन का वेतन,देखे सूची



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। प्राथमिक शिक्षा के 355 प्रधानाध्यापक /सहायक अध्यापक /शिक्षामित्रों का 1 दिन का वेतन प्रेरणा एप के द्वारा अनुपस्थित बताये जाने और ऑनलाइन वेरिफिकेशन में अनुपस्थित पाए जाने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव नारायण सिंह ने  रोकते हुए इन सभी लोगों से अनुपस्थिति के संबंध में स्पष्टीकरण तलब किया है ।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी प्रेरणा एप के द्वारा सुनिश्चित की जाती है । कोरोना काल में उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों की तो छुट्टी कर रखी है लेकिन शिक्षकों को विद्यालय में जाने का आदेश दिया गया था और इन लोगों को अपने क्षेत्र के गांव में जाकर वहां के बच्चों को किसी सुरक्षित स्थान पर कम संख्या में एकत्रित करके पढ़ाने का भी निर्देश दिया था ।



 अध्यापकों की समय-समय पर उपस्थिति  संबंधित बीईओ द्वारा की जाती है ।ऑनलाइन चेकिंग और प्रेरणा एप में अनुपस्थित पाए गए 355 लोगों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है । बता दें कि बलिया में प्राथमिक शिक्षा में 8400 प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक ,2680 शिक्षामित्र और लगभग 500 अनुदेशक  कार्यरत है ।

देखे किसका रोका गया है वेतन