Breaking News

जाने कितनी बुलेट को टीएसआई द्वारा किया गया साइलेंसर के लिये चालान

 



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। चित्तू पांडेय चौराहे और शहर के भीषण जाम को छुड़ाते हुए टीएसआई संतोष द्विवेदी द्वारा ओरिजनल साइलेंसर की जगह डुप्लीकेट साइलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 17 बुलेटो का चालान काटा गया । बता दे कि ऐसी गाड़ियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के उलंघन के तहत माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर पूरे प्रदेश में चेकिंग की जा रही थी,सिर्फ बलिया अछूता था ।

पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर से जब बलिया एक्सप्रेस ने बातचीत की तो सोमवार को श्री नय्यर ने मंगलवार से ऐसी गाड़ियों के खिलाफ अभियान शुरू करने की बात कही थी । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीएसआई संतोष द्विवेदी व पीटीओ आरपी गौतम ने चित्तू पांडेय चौराहे पर चेकिंग अभियान शुरू किया । आज ऐसे 17 बुलेट का चालान किया गया । बता दे कि डुप्लीकेट साइलेंसर लगा पकड़े जाने पर 10 हजार रुपये का चालान काटा जा रहा है । इस चेकिंग से पूरे जनपद में हड़कम्प मच गया है ।