Breaking News

लो वोल्टेज से आनंद नगर के निवासी परेशान,शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारी नही ले रहे है संज्ञान

 


मधुसूदन सिंह

बलिया ।। पिछले दो सप्ताह से आनंद नगर के निवासी लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है । कई बार बिजली विभाग के जेई हो,सहायक अभियंता हो या अधिशाषी अभियंता शिकायत मिलने के बाद भी इसको बनवाने के लिये कोशिश भी नही कर रहे है । नतीजन रामपुर हनुमान मंदिर के सामने वाले ट्रांसफार्मर से आनंद नगर के जितने घरों में बिजली जा रही है, वे सभी लोग त्राहिमाम कर रहे है ।

ट्रांसफॉर्मर बदलने में आम उपभोक्ताओं को देने पड़ते है पांच से छह हजार

उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा चाहे जितना भी दावा कर ले वह दावा बलिया में फेल दिख रहा है । यह लो वोल्टेज की शिकायतें पूरे जनपद में है । बिजली कब आएगी कब जाएगी कोई शेड्यूल नही है । अगर मंत्री जी यह खबर पढ़े तो जान ले कि बलिया में ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए भी पैसे देने पड़ते है । इस भीषण गर्मी में लोगो को हाथ वाले पंखे से गर्मी भगानी पड़ रही है । जब तक मुहल्ले के लोग चंदा लगाकर बिजली विभाग को चढ़ावा नही देंगे,लो वोल्टेज की समस्या बनी रहेगी ।