Breaking News

वृक्ष धरा का भूषण, करता दूर प्रदूषण





डॉ सुनील ओझा

बलिया ।। 05 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया । पर्यावरण संरक्षण को सुदृढ बनाए रखने के उद्देश्य से 'एक वृक्ष सौ पुत्र समाना' की धारणा के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण किया गया । टी एन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता एवं विवेकानन्द पी जी कालेज सेमरी बलिया नें पौधारोपण कर समूचे विश्व में आक्सीजन की कमी के कारण आमजनमानस की हो रही मृत्यु से लोगों को बचाने का संकल्प लिया । क्योंकि आज आक्सीजन एक 'संजीवनी' की  महत्ता को समूचा विश्व मानने को बाध्य है। इसके लिए आमजनमानस को जागृत कर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किये जाने की आवश्यकता है । 101 पौधे विवेकानंद पी जी कालेज सेमरी,बलिया,101 पौधे विवेकानंद गर्ल्स विद्यापीठ इब्राहिमपट्टी,50 पौधे राम सकल इण्टर कालेज सेमरी, 50 पौधे विवेकानंद गर्ल्स कालेज सेमरी,बलिया में लगाये गये । उक्त कार्यक्रम में टी एन मिश्रा के साथ हेमंत कुमार मिश्र,आनन्द कुमार मिश्र,प्रेमचंद मौर्य,दिलीप कुमार,मनोज कुमार,शिवानंद राजभर,सचिन मिश्र,राज आदि ने काफी योगदान दिया । आम,अमरूद,लीची, पपीता,चीकू,आंवला,नीबू,अनार,श्रीफल,गुलाब,महोगनी,सागौन आदि की विभिन्न प्रजातियों का रोपण किया गया ।


पर्यावरण संतुलन के लिये प्रत्येक व्यक्ति को लगाना चाहिये 5 वृक्ष 


राजीव चतुर्वेदी की रिपोर्ट

बलिया। विश्व पर्यावरण दिवस पर तिरूपति संस्था एवं नेशनल सिक्योरिटी एंड एंटी करप्शन क्राइम प्रीवेंटिंग ब्रिगेड के तत्वावधान में  ब्लाक बेलहरी के ग्राम पंचायत सीताकुंड गांव में पर्यावरण दिवस मनाया गया इस मौके पर संस्था की  महासचिव संगीता तिवारी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पांच वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए अभी कुछ ही दिनों पहले कोराना महामारी में जिस तरह से आक्सीजन की कमी के कारण अफरा तफरी मची थी लोग आक्सीजन के लिए परेशान थे कितनों को जान गंवानी पड़ी।अगर इंसान प्राकृति को असंतुलित करेगा तो प्रकृति कभी हमें माफ नहीं करेगा और अपने हिसाब से जनसंख्या को संतुलित कर लेगा । पर्यावरणीय संसाधनों के दोहन से दिनप्रतिदिन तापमान और प्रदूषण बढ़ रहा है, इससे पृथ्वी पर रह रहे सभी जीवों के लिए ख़तरा बना हुआ है।

आइये हम सब जल, जंगल एवं जमीन के संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त धरती बनाने का संकल्प लें समस्त देशवासियों को पर्यावरणदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष पी एन तिवारी, युवा नेता अखिलेश तिवारी, चिंटू पांडेय, डाक्टर प्रियंका पांडेय, नेहा तिवारी, अंजलि तिवारी,पूजा पांडेय, मंजु गुप्ता,जय शर्मा अभियंता राजेश तिवारी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।