Breaking News

कोरोना मुक्त गांव बनाने के लिये ग्राम प्रधान हल्दी व ग्राम प्रधान पति ने कसी कमर,लगातार 5 दिनों से चल रही है जांच व टीकाकरण





हल्दी बलिया ।। नव निर्वाचित ग्राम प्रधान श्रीमती लालमुनी देवी और इनके पति श्री धनंजय कुंवर ने अपनी ग्राम पंचायत हल्दी को कोरोना मुक्त बनाने के लिये दिन रात एक कर दिये है । ग्राम प्रधान का नारा ही गांव को कोरोना मुक्त बनाने का है । श्रीमती कुंवर का कहना है कि विकास कार्य एक दो माह बाद में भी हो सकता है,लेकिन कोरोना के प्रति लापरवाही एक दिन भी नही चल सकती है ।

बता दे कि ग्राम पंचायत हल्दी में ग्राम प्रधान की कोशिश से लगातार 5 दिन से कोविड टीकाकरण और जांच का कार्य चल रहा है । स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव के विभिन्न मुहल्लों में कैम्प लगाकर 45 वर्ष से ऊपर के नागरिको का टीकाकरण कर रही हैं ।  गाँव की नव निर्वाचित प्रधान श्रीमती लालमुनी देवी  और उनके पति श्री धनंजय कुँवर द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और गाँव के सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है । ग्राम प्रधान का नारा है ,हल्दी  गाँव को कोरोना मुक्त बनाना है ।