Breaking News

हल्दी थाना परिसर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा

 




डॉ सुनील कुमार ओझा 


हल्दी बलिया ।। अपने कार्यकाल में मंदिरों के सुंदरीकरण /निर्माण व चौकी थानों की मरम्मत व साफसफाई के लिये मशहूर हल्दी थाने के पूर्व इंचार्ज सत्येंद्र राय द्वारा निर्मित कराये गये थाना परिसर स्थित मंदिर में आज पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के हाथों पूजन अर्चन व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुई । इस शुभ अवसर पर भक्तजनों में प्रसाद का वितरण किया गया ।








बता दे कि इस मंदिर के निर्माण की आधारशिला तत्कालीन पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ के द्वारा तत्कालीन थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय द्वारा नवम्बर 2019 में रखवायीं गयी थी । सत्येंद्र राय द्वारा अपने कार्यकाल में जर्जर थाना भवन की मरम्मत व थानाध्यक्ष कक्ष का निर्माण कराने के साथ ही इस मंदिर का अधिकांश निर्माण कार्य पूर्ण करा दिया गया था । इसी बीच श्री राय का गाजीपुर स्थानांतरण हो गया ।

आज थाना क्षेत्र के संभ्रांत लोगों  व पुलिस के सहयोग से थाना परिसर में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अखंड हरिकीर्तन शनिवार को सम्पन्न हुआ।जहाँ पंचमुखी हनुमान मंदिर का अनावरण पुलिस अधीक्षक डा.विपिन तांडा के कर कमलों से हुआ।

बता दे कि शनिवार की शाम डा.विपिन तांडा हल्दी थाने में पहुंचे जहां पंचमुखी हनुमान जी को अगरबत्ती फूल माला व प्रसाद अर्पित कर स्वयं व महकमे के कल्याण की कामना की।वहीं थाना परिसर में आम का पौधा रोपण किया।इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी, थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह,उपनिरीक्षक शैलेन्द्र पान्डेय, अमरजीत यादव,हीरेन्द्र प्रताप सिंह, बीरेन्द्र प्रताप दुबे, राजेंद्र यादव, राम सिंह, नितेश यादव,लक्ष्मी पाल, सुनील यादव,कुँवर धनन्जय सिंह प्रधान पति,अरुण सिंह गामा , ओमप्रकाश पान्डेय, वीरबहादुर यादव, अनिल सिंह , संतोष पासवान आदि लोग भी उपस्थित रहें।

साफसफाई व मंदिर निर्माण व जीर्णोद्धार के लिये चर्चित रहे सत्येंद्र राय

अपने बलिया कार्यकाल में सत्येन्द्र राय निर्माण कार्यो के लिये काफी चर्चित रहे । ओकडेनगंज चौकी इंचार्ज रहते हुए इस चौकी को जनपद की सबसे सुसज्जित चौकी बनाने के साथ ही परिसर में सुंदर हनुमान मंदिर का निर्माण व बैरक व भोजनालय का निर्माण कराये थे । यहां से स्थानांतरित होकर हनुमानगंज चौकी इंचार्ज बनने पर बरसात में टपकने वाले चौकी इंचार्ज के कमरे,सिपाहियों के बैरक की छत को ठीक कराकर रहने लायक बनाये । यही हाल बांसडीहरोड थानाध्यक्ष बनने पर मिला था,जिसको श्री राय ने अपनी साफसफाई की आदत के चलते मरम्मत कराकर परिसर को चमकाने का काम किये थे । यही नही हर जगह मंदिर चाहे छोटा हो या बड़ा,उसको सुसज्जित करने से पीछे नही हटे ।