सुबह 9 बजे से ढाई बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
बलिया ।। सदर कोतवाली अंतर्गत केंद्र रघुनाथपुर बलिया के अंतर्गत पूर्वी सीडर के नए तार को बदलने और नए लाइन के निर्माण होने के कारण कल दिनांक रविवार को रघुनाथपुर विद्युत केंद्र से कोशिश समस्त क्षेत्र में विद्युत सुबह 09:00 amबजे से शाम 2:30pm बजे तक बंद रहेगी उक्त आशय की जानकारी देते पदाधिकारी एवं अवर अभियंता रघुनाथपुर के द्वारा दी गई है ।