शहर कोतवाल ने मांगी मांफी,भविष्य में दिया सहयोग करने का आश्वासन
बलिया ।। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संगठन की नगर कोतवाल के साथ हुए विवाद के बाद आज अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद तथा चिकित्सा महासंघ के कर्मचारी नेता अरुण सिंह हेमवंत सिंह,सुशील त्रिपाठी,अमर पासवान तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संगठन के जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह ,मंडल अध्यक्ष हिमांशु सिंह ,मंडल महामंत्री शैलेश श्रीवास्तव ,अफजल अहमद ,डॉक्टर देवेंद्र यादव, डॉक्टर सर्वजीत यादव, धर्मेंद्र,अभिषेक तिवारी,संजय सिंह आदि की उपस्थिति में नगर कोतवाल बाल मुकुंद मिश्र ने पूरे संगठन तथा पीड़ित डॉक्टर तथा कर्मचारियों से अपने द्वारा किए गए कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी और भविष्य में किसी भी स्वास्थ कर्मी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार नही करने तथा जब जरूरत होगी स्वास्थ कर्मीयो के सहयोग मे उपस्थित रहेंगे,इस आशय का आश्वासन दिया।इसके बाद कर्मचारी नेताओं ने इस पूरे प्रकरण का पट्टाक्षेप करने का निर्णय लिया।
बता दे कि 13 मई को आयुक्त आजमगढ़ का जिला अस्पताल का दौरा होना था । शहर कोतवाल टीडी कालेज चौराहे पर अपने अधीनस्थों के साथ आयुक्त महोदय के जाने से पहले चौराहे की ट्रैफिक व्यवस्था को जाम मुक्त करने में लगे हुए थे । इसी बीच प्राइवेट नम्बर की गाड़ी से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी लगभग साढ़े दस बजे टीडी कालेज चौराहे के रास्ते जगदीशपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के लिये जाने के लिये पहुंचे । कोतवाल श्री मिश्र प्राइवेट गाड़ी समझकर रोके और चालक को अपशब्द कहते हुए एक झापड़ भी रसीद कर दिये । इसी भी स्वास्थ्य कर्मियों ने उनको अपना परिचय देते हुए तत्काल जाने का मकसद भी बताया ,जिसको सुनने के बाद भी गाड़ी को जब नही जाने दिया गया तो स्वास्थ्य कर्मी वापस सीएमओ बंगला आकर पूरे जनपद भर में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को रोक दिये । बवाल बढ़ने पर जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को जांच सौंपी ,वही पुलिस अधीक्षक ने सीओ सिटी से जांच करायी । मामला बढ़ता देख शहर कोतवाल ने मांफी मांग कर प्रकरण को समाप्त कराया ।









