तीसरी लहर को लेकर योगी सरकार तैयार,पीकू के लिये ट्रेनिंग कल से शुरू
ए कुमार
लखनऊ ।।
कोरोना की तीसरी लहर को लेकर तैयार योगी सरकार,
मंगलवार से बच्चों के डॉक्टरों की ट्रेनिंग शुरु,
बच्चों के पीकू वार्ड में 10 नर्स रहेंगी तैनात,
एक शिफ्ट में कम से कम 3 नर्स रहेंगी तैनात,
हर शिफ्ट में 2 डॉक्टर वार्ड में तैनात रहेंगे,
पीकू वार्ड में एक बाल रोग विशेषज्ञ भी होंगे,
सबसे पहले प्रयागराज के 27 डॉक्टरों को दी जाएगी ट्रेनिंग,
सीएम योगी के निर्देश पर बच्चों के लिए बने हैं पीकू वार्ड।









