Breaking News

भूसा बनाने वाली मशीन की चिंगारी से साठ एकड़ गेहूं की फसल हुई खाक ,सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा अग्निशमन वाहन





मधुसूदन सिंह

बलिया।। हल्दी थाना अंतर्गत ग्रामसभा जवहीं  दियर के ​जवहीं  मौजे में मंगलवार को भूसा बनाने वाली मशीन की चिंगारी से खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गयी। जिससे करीब साठ एकड़ फसल खड़ी गेहू की फसल जलकर खाक हो गयी। वहीं पछुआ हवा चलने के चलते आग और विकराल हो गयी। देखते ही देखते पककर तैयार गेहूं की फसल जलकर खाक हो गये। बताया जाता है कि बयासी से शुरू हुई आग जवहीं मौजा तक पहुंच गयी। आग की प्रचंड रूप् देख सभी बेबस नजर आए। आग को बुझाने में ग्रामीणों ने अपने बोलवेल से बुझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन आग की विकरालता इतनी अधिक थी कि वह भी नाकाफी गुजरी। ग्रामीणों की आग लगने की सूचना अग्निशमन को दिया। लेकिन घंटो बाद अग्निशमन नहीं पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। 

इस अग्निकांड में जवहीं गांव के त्रिपुरारी चौबे दस एकड़, जुगल किशोर चौबे पांच एकड़, ध्रुप नारायण चौबे दस एकड़, शिव जी चौबे पांच एकड़, शैलेन्दु चौबे दस एकड़, शंकर दत्त चौबे नौ एकड़, ज्ञान प्रकाश चौबे, दस एकड़, अशोक चौबे आठ एकड़, विमल साहनी पांच एकड़ के अलावे विभिन्न किसानों के खेत जलकर भस्म हो गये।