Breaking News

कोरोना की बलिया में लहर शुरू,पर लापरवाहियों का सिलसिला आज भी जारी



मधुसूदन सिंह

बलिया ।। बुधवार को जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बलिया में 65 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है । आज की पॉजिटिव मरीजो की संख्या को मिलाकर अब जनपद में एक्टिव मरीजो की संख्या 288 पहुंच गई है । वही कोरोना की इस दूसरी लहर में अबतक 6 लोगो  की जान जा चुकी है । कोरोना से अबतक बलिया में कुल 113 लोगो की जान जा चुकी है । बावजूद इसके जनपद में लापरवाहियों का कोई जबाब नही । क्या खास,क्या अधिकारी,क्या कर्मचारी,क्या आमलोग सभी लोग कोरोना के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए हर जगह दिख जाएंगे ।

देहाती क्षेत्रो में तो जैसे कोरोना से किसी को खौफ ही नही है । जबकि इस बार कोरोना की दूसरी लहर देहाती क्षेत्रो में ही तेजी के साथ फैल रही है । चल रहे पंचायत चुनाव के प्रचार ने कोरोना से बचाव की रही सही नियमो की तो धज्जियां ही उड़ा दी है । गांवो में जहां एक साथ बिना सोशल डिस्टेंसिंग के जमकर पियक्कड़ी हो रही है, तो कही मुर्गा मीट की दावते उड़ायी जा रही है,ऐसे लोगो को कोरोना से कोई डर नही है । बलिया का जिला प्रशासन भी कोरोना के नियमो का पालन कराने के लिये कही भी  न तो सख्ती करता हुआ दिख रहा है, न ही प्रशासन की तरफ से जागरूकता ही पैदा करने के लिये कोई प्रयास हो रहा है । जबकि यही बलिया जनपद है जहाँ कोरोना से दो दो हाथ करने के लिये जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक व सीएमओ की टीमें निरंतर न सर्फ जागरूकता फैला कर संक्रमण को रोकने में कामयाब रहे,वही सर्वाधिक लोगो का टेस्टिंग भी करवाया गया । वर्तमान में तो दो दिन कोरोना वैक्सीन थी ही नही,लेकिन किसी को कोई गम ही नही दिखा ।