Breaking News

आठ अस्पताल/मेडिकल कालेज बने कोविड 19 हॉस्पिटल

 



ए कुमार

लखनऊ ।। संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजधानी लखनऊ में आठ अस्पतालों को कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद इसकी व्यवस्था कर दी गई।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इन आठ अस्पतालों के बढ़ने से राजधानी में 1835 और कोविड बेड की व्यवस्था कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था के तहत लखनऊ लोकबंधु राजनारायन हॉस्पिटल एल-2 श्रेणी के 250 बेड, रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय एल-2 श्रेणी के 100 बेड, एमसीएच विंग चिनहट एल-2 श्रेणी के 50 बेड, कॅरियर मेडिकल कॉलेज एल-2 श्रेणी के 520 बेड, इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एल-2 श्रेणी के 210 बेड, प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एल-2 श्रेणी के 200 बेड, टीएसएम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एल-2 श्रेणी के 185 बेड, एरा मेडिकल कॉलेज एल-3 श्रेणी के 320 बेड को संक्रमितों के इलाज के लिए कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है।