Breaking News

गम्भीर अवस्था मे घायल पड़े युवक व युवती को पीआरवी ने अस्पताल पहुंचाया





मुज़फ्फरनगर ।। शहर कोतवाली क्षेत्र के पीनना बाईपास पर घायल अवस्था मे युवक व युवती के पड़े होने की सूचना मिलते ही तत्काल पीआरवी मौके पर पहुंची तथा पीआरवी स्टाफ हेंड कांस्टेबल अजीमुद्दीन खान,कांस्टेबल विनीत व मनोज कुमार के द्वारा तत्काल अस्पताल पहुँचाकर उन्हें उपचार दिलाया ।

 जानकारी करने पर पता चला घायल युवक श्रीकांत पुत्र विनोद  व कविता पुत्री मांगेराम निवासी अक़बरगढ़ थाना चरथावल के रहने वाले हैं ।पीआरवी स्टाफ द्वारा घायल के परिजनों के सूचना दे दी गयी । वही बुढाना चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली ।