सपा नेताओं ने पत्रक देकर डीएम से की व्यासी कांड में हस्तक्षेप कर न्याय करने की मांग
बलिया।।दुबहड़ थाना क्षेत्र के बेयासी गाँव में पिछले 6 जनवरी की रात में ग्रामीणों के ऊपर हुए पुलिसिया जुर्म के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी को पत्रक दिया।पत्रक में बेयासी गांव में पुलिस द्वारा किये गए तोड़ फोड़ और बच्चो ,महिलाओं और बुजुर्गों के साथ किये गए बदसलूकी को अमानवीय कार्ड देते हुए समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर स्वयं न्याय करने की मांग किया।
पत्रक में मांग किया गया कि ग्रामीणों के ऊपर से फर्जी मुकदमा वापस लिया जाय, मृतक के परिवार एव जिनके घरों में तोड़ फोड़ हुआ हूं उन सभी लोगो को मुआवजा दिया जाय 6 एव 7 जनवरी को जिन वाहनों को पुलिस बल उठा ले गए था उसे उनके स्वामियों को तत्काल वापस किया जाय ग्रामीणों के साथ बदसलूकी करने एव उस घटना के लिए दोषी पुलिस कर्मी यो के खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित हो। अन्यथा समाजवादी पार्टी जिले में इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।
पूर्व मंत्री नारद राय ने जिला प्रशासन से अपील किया कि ग्रामीणों के साथ जिला अधिकारी स्वयं बैठक कर जिससे उनके मन मे जो भय ब्याप्त है वह दूर हो । पूर्व मंत्री जियाउद्दिन रिज़वी ने कहा कि अगर हमारे मांगपत्र पर उचित कार्यवाही नही होगी तो इस बार लड़ाई भी आर या पार की होगी।
इस अवसर पर सर्व श्री संग्राम सिंह यादव,लक्षमण गुप्ता ,सुशील पाण्डेय"कान्हजी",जमाल आलम,मिठाई लाल भारती, शशि कांत चतुर्वेदी,अकमल नईम खा मुन्ना,अजीत मिश्र,रविन्द्र यादव,हरेंद्र गोड़,दिलीप खरवार,मिंटू खा, राहुल राय, सुनील पासवान पिंटू,देवेंद्र यादव,अजीत यादव,अमित राय आदि लोग रहे। पत्रक देते समय बेयासी गांव के भी दर्जनों लोग उपस्थित रहे।