छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़कर 20 जनवरी हुई
बलिया: जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडे ने बताया कि भारत सरकार के नेशनल पोर्टल पर छात्र-छात्राओं को आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 20 जनवरी तक कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि भारत सरकार की स्कालरशिप की वेबसाइट पर दिए गए निर्देश के अनुसार छात्रवृत्ति आवेदन भर लें। साथ ही जिन संस्थाओं ने केवाईसी नहीं कराई है, वे यू-डायस कोड सहित कार्यालय से संपर्क कर तत्काल करा लें।