विद्यालय संस्थापक की पुण्यतिथि पर सादगी के साथ हुआ आयोजन,दी गयी विनम्र श्रद्धांजलि
संतोष शर्मा
सिकंदरपुर, बलिया ।। स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में संस्थापक स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद की तेरहवीं पुण्यतिथि कोरोना वायरस के गाइड लाइन के अनुसार सादगी पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के प्रांगण में स्थापित उनके मूर्ति पर प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी अध्यापकों और अध्यापिकाओं ने माल्यार्पण कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके जीवन वृतांत पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान शिक्षाविद बताया। इस दौरान विद्यालय में आयोजित परीक्षा में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक अच्छे प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को घड़ी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया तथा हाई स्कूल बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया तथा कुछ दिन पूर्व विद्यालय में आयोजित स्वर्गीय बालेश्वर प्रसाद प्रतिभा खोज 2020 विश्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को घड़ी मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कृत होने वाले छात्र-छात्राओं में निधि मौर्या, शोभा यादव, समृद्धि गुप्ता, शुभम कुमार गुप्ता, आशुतोष चौबे, निशा वर्मा, अमन चौबे, सपना, रोहित कुमार वर्मा, आयुषी गुप्ता, धीरज गुप्ता, अमित यादव, आदित्य साहनी, अभिनव कुमार मौर्या, दिव्यांशु यादव, विशाल राजभर व डिंपल यादव रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शेखर गुप्ता, मदन गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, मनिंदर गुप्ता, हीरा लाल वर्मा, कविंदर वर्मा, अमृत कांत सिंह, हेमंत राय, संतोष शर्मा, शुभेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे। अध्यक्षता राजेश गुप्ता व संचालन त्रिलोकीनाथ पांडेय ने किया।