Breaking News

एमएलसी चुनाव में सपा भाजपा कांग्रेस समर्थको में लगी रही वर्चस्व की होड़





अभियेश मिश्र

बेल्थरारोड ( बलिया ) ।। वाराणसी खण्ड शिक्षक/ स्नातक एमएलसी निर्वाचन क्षेत्र का मंगलवार को हुए चुनाव में जूनियर हाईस्कूल सीयर पर शिक्षक व स्नातक मतदाताओं की भारी भीड़ रही। विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा लगाए गए टेन्ट में   सपा व भाजपा  तथा कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के टेंट में भारी भीड़ रही। सपा खेमे  में सपा से शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी लालविहारी यादव के पक्ष के मत दिलाने के लिए ब्लाक प्रमुख सीयर विनय प्रकाश अंचल, जिलापंचायत अध्यक्ष सुधीर पासवान, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आद्याशंकर यादव सपा नेत्री ममता चन्द्रा समेत अन्य लोग पूरे दमखम के साथ लगे हुए थे। वही भाजपा के स्नातक प्रत्याशी केदारनाथ सिंह  व भाजपा समर्थित शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी निवर्तमान एमएलसी चेतनारायण सिंह के पक्ष में सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर , विधायक धनन्जय कनौजिया व नगर चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त मतदाताओं को मत दिलाने के लिए लगे रहे। वही कांग्रेस समर्थित  स्नातक एमएलसी प्रत्याशी नागेश्वर सिंह  के  पक्ष में कांग्रेसी नेता  व प्रबन्धक डॉ टीएन मिश्रा, प्रबन्धक ओमप्रकाश सिंह, प्रमोद सिंह समेत कई महाविद्यालयो के प्रबन्धक स्नातक मतदाताओं का मत दिलाने में लगे रहे। एसडीएम संतलाल , सेक्टर मजिस्ट्रेट बीडीओ सीयर राजेन्द्र प्रसाद सिंह   व  सीओ रसड़ा केपी सिंह, उभांव इंस्पेक्टर   योगेन्द्र बहादुर सिंह  चौकी इंचार्ज सीयर आर के सिंह पूरे दलबल के साथ  मतदान स्थल  का चक्रमण करते रहे।  वही  उभांव थाने की महिला कांस्टेबल रीमा अपने  दुधमुँहे बच्चे को गोद मे लेकर मतदान स्थल पर अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए ड्यूटी करती देखी गयी।