Breaking News

कराटे प्रतियोगिता में विजेताओं को दिये गये कलर बेल्ट









बलिया ।। शोतोकान कराटे एसोसिएशन, बलिया के तत्वाधान मे कराटे कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन  रविवार को डी पी ज्वेलर्स बेसमेंट चौक बलिया मे  हुआ। इस बेल्ट टेस्ट मे जनपद के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।  कड़ा  तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इस बेल्ट टेस्ट मे पास हुए खिलाड़ीयों मे येलो बेल्ट -अंकित, आयुष, अंश सिँह, शिवांशु वर्मा को , ग्रीन बेल्ट- आदित्य वर्मा, आयुषी वर्मा, रोहित कुमार, बंधन राजभर, सिद्धांत, शौर्य, पर्पल बेल्ट अनन्य पाण्डेय को ,रेड बेल्ट - माधव माहेश्वरी, करण सिँह, आदर्श तिवारी को तथा अनिल कुमार को ब्लैक बेल्ट से नवाज गया।

 बेल्ट टेस्ट मे मुख्यरूप से कराटे के साथ साथ सेल्फ डिफेन्स का भी प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं डी पी ज्वेलर्स के प्रो0- प्रमोद जी सर्राफ  रहे। अपने सम्बोधन मे इन्होने ने कहा की आज के माहौल को देखते हुए बालको के साथ साथ बालिकाओं को भी कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की प्रशिक्षण लेना चाहिए चाहिए जिससे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके।  निर्णायको मे सीनियर खिलाडी कमल यादव, छत्रसाल पासवान, सुमित पाठक, वारिस अली, धनंजय यादव, श्रीया गुप्ता मुख्य रहे ।संचालन  एसोसिएशन के महासचिव एल बी रावत ने किया और अंत मे सबका आभार प्रकट किया।