Breaking News

सपा की महिलाओं ने सीएम आवास के पास फूंका पुतला






ए कुमार
लखनऊ ।। समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री आवास के सामने पुलिस से जमकर रस्साकशी करते हुए सांकेतिक रूप से ही सही पुतला फूंकने में कामयाब रही । सपा की एक जवान कार्यकर्ती को पुलिस की गाड़ी में बैठाने के पहले काफी मशक्कत करनी पड़ी ।
  बता दे कि आज सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदेश में लड़कियों महिलाओ के खिलाफ हो रहे बलात्कार व हत्याओं को लेकर प्रदर्शन का दौर दिनभर जारी रहा । इसी को लेकर सपा की महिला कार्यकर्ताओ ने सीएम का पुतला फूंका । हालांकि पुलिस ने तुरंत इन महिलाओं के हाथों से पुतले को छीनकर बुझा दिया ।
     लेकिन एक बात की तारीफ करनी होगी कि जहां बड़े बड़े नेता प्रदर्शन नही कर पा रहे है , इन युवा नेत्रियों ने आज पुतला फूंकने जैसा कार्यक्रम कर डाला । पुलिस ने बलपूर्वक इन सबको गाड़ियों में भरकर यहां से दूर भेज दिया ।