Breaking News

हाथरस, बलरामपुर,आजमगढ़ के बाद अब भदोही में नाबालिग लड़की की खेत मे मिली लाश,सिर कूचकर की गई है हत्या,रेप की भी आशंका


ए कुमार
भदोही । हाथरस, बलरामपुर ,आजमगढ़ के बाद आज भदोही में 14 वर्षीय नाबालिक लड़की की खेत में शव मिलने से हड़कम्प मच गया है । नाबालिग लड़की की हत्या सिर को पत्थर कूचकर की गई है ।
 वही परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका जतायी  है ।पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह का कहना है कि पुलिस रेप समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है । कहा कि PM रिपोर्ट से पता लगेगा कि रेप हुआ है कि नही।घटना गोपीगंज कोतवाली इलाके के चकराजाराम तिवारीपुर गांव की है ।