Breaking News

सपना चौधरी की शादी,और बलिया : जाने दोनो में क्या है कनेक्शन




मधुसूदन सिंह

बलिया ।। तेरी आँखों का ए काजल ,करे जी गोरी घायल ,जैसे गानों पर अपनी थिरकन से देश के करोड़ों  लोगो को अपना दीवाना बना देने वाली डांसर सपना चौधरी के चाहने वालो जब यह पता चला कि सपना चौधरी मां बन गयी है और एक लड़के को जन्म दिया है । इस खबर के बाद देश भर की मीडिया में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि बिन शादी के सपना मां कैसे बन गयी ? 

जब यह चर्चा बदनामी के स्तर को पार करने लगी तो  सपना चौधरी के परिवार ने खुलासा करते हुए ये सच बताया कि सपना चौधरी ने जनवरी 2020 में कोर्ट मैरिज कर ली थी,यह बात गोपनीय रखी गयी थी । साथ ही परिजनों ने एक फोटो व वीडियो सपना व उसके पति की एक युवा धर्मगुरु से आशीर्वाद लेते हुए सार्वजनिक की । इस फोटो और वीडियो के वायरल होते ही बलिया में हड़कम्प मच गया क्योकि वीडियो में दिखने वाले धर्मगुरु बलिया के जापलीनगंज निवासी बद्री विशाल है ।

  इसके बाद सभी इस वीडियो को ही शादी का मानकर खूब शेयर करने लगे । वहीं सपना चौधरी के शादी का कनेक्शन बलिया से भी जुड़ गया है। बता दे कि पिछले वर्ष 15 दिसंबर को रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह की बेटी की शादी के बाद रिसेप्शन कार्यक्रम में सपना चौधरी अपने ग्रुप के साथ कार्यक्रम देने आयी थी । इसी रात कार्यक्रम के बाद लगभग 4 बजे भोर में सपना चौधरी अपने होने वाले पति वीर साहू के साथ बलिया  शहर के जापलिनगंज इलाके में स्थित द वैदिक प्रभात फाउंडेशन के कार्यालय में धर्मगुरु बद्री विशाल से आशीर्वाद लेने पहुंची। इस दौरान धर्मगुरु बद्री विशाल जी ने सपना चौधरी और उनके होने वाले पति वीर साहू को आशीर्वाद दिया और माला भी पहनाया। ऐसा कहा जा रहा है कि सपना और वीर उस दौरान सांकेतिक रूप से धर्मगुरु के समक्ष बैठ कर एक जोड़े के रूप में पूजा अर्चन किये थे।

 वही धर्मगुरु बद्री विशाल ने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि 15/16 दिसंबर की भोर में उनके आश्रम में सपना और वीर ने शादी की थी । कहा कि सिर्फ दोनो ने मुझसे आशीर्वाद लिया था । कहा कि लॉक डाउन की वजह से सपना ने शादी धूम-धाम से नही की, पर उन्हें खुशी है कि सपना चौधरी ने एक बच्चे को जन्म दिया है।  बता दे कि शहर के जापलीगंज में धर्मगुरु बद्री विशाल ने दोनों जोड़ो को मंत्रोच्चार के साथ आशीर्वाद दिया। दरअसल सपना के परिजनों का धर्मगुरु बद्री विशाल से पारिवारिक सम्बन्ध है जिसके तहत अक्सर उनका परिवार संत बद्री विशाल से सम्पर्क करता रहता है।

वह वीडियो जिसको लोग कह रहे है शादी का---



बाईट- बद्री विशाल, धर्मगुरु बलिया