दोस्त का बर्थडे बना डेथ डे ,जाने कहाँ ?
सिकन्दरपुर (बलिया)।। बलिया से अपने दोस्त का जन्मदिन मना कर बुधवार की देर शाम स्विफ्ट डिजायर कार से वापस घर लौट रहे युवकों को महंगा पड़ गया । लौटते समय कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई तथा चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। दोस्त का बर्थडे ,इन लोगों पर बहुत भारी पड़ा और एक दोस्त का यह डेथ डे बन गया ।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम थाना क्षेत्र के लिलकर गांव निवासी बिट्टू वर्मा 19 वर्ष पुत्र रंजन वर्मा, आदित्य वर्मा 20 वर्ष पुत्र जयनाथ वर्मा, विकास कनौजिया 19 वर्ष पुत्र जितेन्द्र कुमार व अभिषेक गोंड़ 20 वर्ष पुत्र लालमोहर गौड़ व विशाल कनौजिया 19 वर्ष पुत्र जितेन्द्र कुमार किसी जन्मदिन में शामिल होने बुधवार को बलिया गए थे। जन्मदिन की पार्टी समाप्त होने के बाद पांचों युवक स्विफ्ट डिजायर कार से वापस अपने घर लौट रहे थे। वे जैसे ही मिल्की मोहल्ला के समीप ताज आयरन के पास पहुंचे ही थे कि असंतुलित होकर उनकी कार जोरदार टक्कर के साथ पेड़़ मे घुस गई। रात होने के कारण घटनास्थल के आसपास सन्नाटा पसरा हुआ था। एक्सीडेंट की आवाज़ सुनकर कुछ ही देर बाद घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पांचों युवकों को कार से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत चिकित्सक ने पांचों युवकों बिट्टू वर्मा, आदित्य वर्मा, विकास कुमार, अभिषेक गौड़ व विशाल कनौजिया की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही अभिषेक गोड़ ने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य चारों युवकों की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है।