Breaking News

गहरे नाले में गिरे बच्चे को उप निरीक्षक ने अपनी जान पर खेलकर बच्चे को सकुशल वापस निकाला






ए कुमार

गोरखपुर ।।  मंगलवार की देर रात इलाज के दौरान गोरखपुर जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के पास एक छोटा बच्चा गंदे नाले में जो काफी गहरा भी था गिर गया जहां उसके बचने की उम्मीद कम थी काफी देर से कई लोगों देख रहे थे चले जा रहे थे कुछ लोग वीडियो और सेल्फी बनाने में मस्त हो परंतु बच्चे को बचाने का प्रयास केवल दो से 3 लोग ही कर रहे थे इसी दौरान क्षेत्र के चौकी इंचार्ज रामवृक्ष यादव देर रात गश्त करने निकले उन्होंने देखा एक छोटा बच्चा नाले में गिरा है और कोई बचाने के लिए उसे आगे नहीं आ रहा है काफी लोग जो मौके मौजूद थे वह या तो वीडियो बनाने में मस्त है या सेल्फी खींचने में परंतु बचाने का पहल कोई नहीं कर रहा था दरोगा  ने तत्काल अपनी जान की परवाह न करते हुए गंदे और गहरे नाले में कूदकर बच्चे को बचाने का प्रयास करने लगे तब जाकर उनको देख कर कुछ और लोग भी बचाने का प्रयास करना शुरू किए उसके बाद बच्चा सकुशल उन्होंने वहां से निकाला और परिवार वालों के हवाले कर दिया।


विजुअल---घटनास्थल का