Breaking News

राज्यसभा चुनाव से जुड़ी बहुत बड़ी खबर : बसपा प्रत्याशी का पर्चा हुआ वैलिड,सपा समर्थित बजाज का पर्चा खारिज,सभी प्रत्याशी निर्विरोध होंगे निर्वाचित

 


ए कुमार

लखनऊ ।। 

राज्यसभा चुनाव से जुड़ी बहुत बड़ी खबर

दिन भर की राजनैतिक उठापटक का हुआ पटाक्षेप

बसपा प्रत्याशी का पर्चा वैध,बजाज का पर्चा खारिज

प्रकाश बजाज का पर्चा हुआ खारिज।

निर्दलीय प्रत्याशी बजाज का पर्चा खारिज।

रामजी गौतम निर्विरोध राज्यसभा जाएंगे

रामजी गौतम का नामांकन वैलिड पाया गया।

बजाज ने सपा के समर्थन से पर्चा भरा था

BSP का प्रत्याशी निर्विरोध राज्यसभा जाएगा


अब राज्यसभा के लिए 10 सीटें 10 प्रत्याशी


सभी प्रत्याशी अब निर्विरोध राज्यसभा जाएंगे


प्रस्तावक का नाम गलत इसलिए पर्चा खारिज।

अपडेट

समाजवादी पार्टी का गेम बिगड़ा

, समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले प्रकाश बजाज के नामांकन में नाम सहित कई गलतियों कें पाये जाने के बाद उनका पर्चा खारिज किया गया। वहीं बीएसपी के प्रत्याशी रामजी गौतम, जिनके पांच प्रस्तावकों ने अपना एफिडेविड वापस लिया था, उनका नामांकन वैध है। बीएसपी ने इस पर दलील दी थी कि प्रस्तावकों ने दो सेट से अपना एफिडेविड वापस लिया है तीसरा सेट पूरा है। अब 10 सीटो के लिए होने वाले चुनाव में 10 ही प्रत्याशी मैदान में है, 8 बीजेपी के और 1-1 एसपी और बीएसपी से। ऐसे में अब नामांकन वापसी के समय के बाद निर्विरोध चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। एसपी की रणनीति कामयाब नही हो पाई। बीएसपी के प्रत्याशी की जीत का रास्ता साफ हो गया है।

बड़ी खबर

 प्रकाश बजाज कल इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील करेंगे ।