Breaking News

विपक्ष नही भाजपा को है साजिश रचने में महारथ हासिल : अखिलेश यादव

 


ए कुमार

लखनऊ ।। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा और आर एस एस का चरित्र संदिग्ध है इनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर होता है । मुख्यमंत्री ना तो किसानों नौजवानों का हित कर पाए और ना ही बहू बेटियों की इज्जत बचा पा रहे हैं । भाजपा विपक्ष पर साजिश रचने का आरोप लगा रही है जबकि इसके उलट भाजपा को साजिश रचने में महारत प्राप्त है ।


यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा का विजन सिर्फ समाज को बांटना और नफरत पैदा कर सामाजिक सद्भाव को नष्ट करना है । भाजपा की नीतियों की वजह से किसान को अगली फसल बोने के लिए कर्ज़ लेना ही होगा इसी वजह से किसान आत्महत्या करता है । पढ़ा-लिखा नौजवान घूम रहा है प्रदेश में ना तो पूंजी निवेश हो रहा और ना ही नए उद्योग लगे रोजगार के अवसर बाधित होते जा रहे हैं ।


सरकार भर्तियों की बात करती है पर छटनी ज्यादा हो रही स्कूल कॉलेज बंद है फिर भी अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा । अखिलेश ने कहा कि गांवों में बिजली नहीं नेट कनेक्शन नहीं लैपटॉप स्मार्टफोन नहीं पर सरकार ऑनलाइन पढ़ाई के कसीदे पढ़ रही है ।


यूपी में अपराधों की बाढ़ आई हुई है जनता त्रस्त है आंकड़ों के मुताबिक यहां हर 15 मिनट में रेप की घटना होती है । राज्यपाल महोदय को संवैधानिक दायित्वों का पालन करते हुए प्रदेश के बिगड़ते माहौल पर केंद्र सरकार को संस्तुति भेजनी चाहिए ।