हाथरस कांड पर दिनभर खूब चला राजनैतिक ड्रामा,पुलिस ने राहुल प्रियंका को दिल्ली किया रवाना
मधुसूदन सिंह
लखनऊ ।। हाथरस की दलित बेटी की निर्दयतापूर्वक की गई जघन्य हत्या (पीड़ित परिजनों का आरोप गैंग रेप का,पीएम रिपोर्ट में रेप की नही हुई पुष्टि) कांड से यूपी ही नही पूरे देश मे निर्भयाकांड के बाद एक बार फिर से राजनीति गरमा गई है । यूपी में एक के बाद एक हो रही बच्चियों व युवतियों के साथ रेप, गैंगरेप व इसके बाद हत्याओं ने आमजन को जहां सकते में डाल दिया है तो वही विरोधी दलों को इसके सहारे योगी सरकार को घेरने का जबरदस्त मौका मिल गया है ।
मंगलवार की रात में हाथरस जिला प्रशासन ने जिस तरह से पीड़िता के शव का रात के अंधेरे में जबरदस्ती (परिजनों का बयान) अंतिम संस्कार किया गया ,उससे लोगो मे जबरदस्त उबाल ला दिया है । साथ ही यह घटना राजनीतिक दलों के लिये भी संजीवनी सदृश्य दिखने लगी है ।
आज राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ दिल्ली से हाथरस के लिये निकले । यूपी पुलिस की ओर से नोएडा के पास से ही एक्सप्रेस-वे पर राहुल गांधी के मार्च को रोक लिया गया. इस पर राहुल गांधी पैदल ही लगभग 150 किमी दूर हाथरस के लिये निकल पड़े । राहुल व प्रियंका गांधी अभी 10 किमी ही पैदल चले थे कि नोयडा पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया । इस दौरान राहुल गांधी व पुलिस के बीच हाथापायी जैसी झड़प भी हुई जिसमें राहुल गांधी जमीन पर गिर गये । बावजूद इसके जिला प्रशासन ने दोनों नेताओं को हिरासत में ले लिया । हिरासत में लेते वक्त राहुल गांधी पूंछते रहे कि बताओ मुझे किस जुर्म, दफा के उलंघन में गिरफ्तार कर रहे हो । मैं अकेले पीड़िता के परिजनों से मिलने जा रहा हूँ ,इसमे कौन सी कानून टूट रही है । वही पुलिस अधिकारी का कहना था कि हाथरस प्रशासन की एक चिट्ठी आयी है जिसमे कहा गया है कि राहुल प्रियंका गांधी के हाथरस पहुंचने से कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है ।
अपनी इस यात्रा के दौरान राहुल व प्रियंका ने योगी सरकार पर जमकर हमला किया । राहुल ने पूछा कि ये तो बताओ कौन-सी धारा पर गिरफ्तार कर रहे हो...मीडिया को समझाइए... मैं अकेला जाना चाह रहा हूं. अकेले जाने से धारा 144 का उल्लंघन नहीं होगा.
पैदल मार्च के दौरान ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए. प्रियंका ने लिखा कि हाथरस जाने से हमें रोका, राहुल जी के साथ हम सब पैदल निकले तो बारबार हमें रोका गया, बर्बर ढंग से लाठियां चलाईं. प्रियंका ने लिखा कि कई कार्यकर्ता घायल हैं. मगर हमारा इरादा पक्का है. एक अहंकारी सरकार की लाठियाँ हमें रोक नहीं सकतीं. काश यही लाठियाँ, यही पुलिस हाथरस की दलित बेटी की रक्षा में खड़ी होती.
कांग्रेस की ओर से रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि यूपी सरकार राहुल गांधी को आगे क्यों नहीं जाने दे रही है. कांग्रेस नेता ने पूछा कि यूपी सरकार क्या छुपाना चाहती है, हम गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं लेकिन बेटियों को इंसाफ मिलना चाहिए.