बड़ी खबर : अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी को सरकार ने हटाया,नवनीत सहगल को मिली एसीएच की जिम्मेदारी
ए कुमार
लखनऊ ।। बच्चियों के हो रहे बलात्कार कांड की पहली भेंट चढ़े अवनीश अवस्थी
अवनीश अवस्थी को सीएम योगी ने हटाया
अवनीश अवस्थी की जगह नवनीत सहगल को दी गई तैनाती
उत्तर प्रदेश शासन में अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल
ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल
- अवनीश अवस्थी से सूचना विभाग का प्रभार हटाया गया शेष विभाग यथावत बने रहेंगे ।
- नवनीत सहगल को अतिरिक्त प्रभार ACS सूचना विभाग बनाया गया ।
- संजय प्रसाद को अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव सूचना विभाग बनाया गया ।
- बाबू लाल मीना प्रमुख सचिव समाज कल्याणबनाया गया ।
- मनोज सिंह से समाज कल्याण विभाग हटा कर अपर मुख्य सचिव सचिव उद्यान बनाया गया ।
- सरोज कुमार MD पूर्वांचल विद्युत वितरण विभाग दिया गया।।