नई शिक्षा नीति एकदम बकवास,गिरेगा शिक्षा का स्तर : शिक्षक प्रत्याशी नागेश्वर सिंह
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। भाजपा सरकार शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करना चाहती है। इसलिए नई शिक्षा नीति में जीडीपी का सिर्फ 6 प्रतिशत शिक्षा व्यवस्था पर खर्च करने की योजना बनाई है। जबकि 85 प्रतिशत विद्यालय ऐसे स्थानों पर है जहाँ पैसा नाम मात्र खर्च होता है। शेष 15 प्रतिशत विद्यालयों पर ही सरकार का धन खर्च होने है । उसके बाद भी शिक्षा बजट के लिए इतनी कंजूसी क्यों ? उक्त बातें शर्मा गुट के समर्थित वाराणसी खण्ड के स्नातक एमएलसी प्रत्याशी नागेश्वर सिंह व पूर्व स्नातक एमएलसी डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में कही।
दोनों शिक्षक नेता बुधवार को भीमपुरा में स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष शिवमंगल सिंह के आवास पर जनसम्पर्क करने के दौरान रुके थे। पत्रकार वार्ता के दौरान शिक्षक नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय लागू कराना हमारी संगठन की प्राथमिकतायें रहेगी। ये सारी सुविधाएं बीजेपी की सरकारों ने धीरे धीरे समाप्त कर दिया है।
नई शिक्षा नीति के सवाल पर कहा कि यह नीति बिल्कुल बकवास है। इसमें शिक्षा का स्तर सुधरने के बजाय निम्नतम स्तर पर चला जायेगा। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी एमएलसी चुनाव कराने के बजाय अपने लोगों को विधान सभा मे बैठाना चाहती ताकि कोई उसका विरोध न कर सके। शिक्षक से जुड़े संगठनों में राजनीतिक पार्टियों के प्रवेश करने से संगठन अपने मूल दायित्वों से पीछे हटता चला जा रहा है। जनसंपर्क अभियान में उनके साथ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष धर्मनाथ सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष विष्णुदेव राय, टीएन मिश्रा, अक्षय कुमार राय, चन्द्रमोहन द्विवेदी, संजय सिंह, रविन्द्र सिंह, विजयशंकर यादव ,पूर्व महामंत्री अशोक कुमार श्रीवास्तव, जिला मंत्री अरुण ओझा, नृपेंद्र सिंह, बाइक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।