कृषि मंडी ब्लेऊर सहतवार चालू करने के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन
सहतवार बलिया ।। अरविंद गांधी ,वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल प्रभारी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में सहतवार के सब्जी एवं फल विक्रेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बलिया से मिलकर 31 वर्ष पूर्व बने ग्राम बलेऊर सहतवार में कृषि मंडी को चालू करने का मांग किया। मांग में कहा गया करोड़ों रुपए की लागत से बना कृषि मंडी दिन पर दिन जर्जर हो रहा है जिससे सरकार के करोड़ों रुपया का नुकसान हो रहा है ।बीच में 72 दिन तक केवरा के व्यापारियों ने बलेऊर कृषि मंडी में अपना दुकान लगाया ।बाद में वहां से चले भी गए ।उसी दौरान 86 लोगों ने मंडी समिति की सदस्यता भी ली ।कुछ लोग आज भी वहां पर व्यापार कर रहे हैं लेकिन वहां पर किसी प्रकार का सुविधा नहीं है ताकि व्यापार करने के बाद और माल रखने के बाद वहां सुरक्षा हो सके । बलिया सहतवार कृषि मंडी के निकट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। थोड़े से दूरी पर पुलिस चौकी है और थोड़े से दूरी पर सहतवार थाना है।निकट में हाईवे भी है ।कृषि मंडी का ग्राउंड बहुत बड़ा है जहां पर हजारों व्यापारी अपना व्यापार कर सकते हैं ।ब्लेऊर कृषि मंडी के चारों तरफ से सैकड़ों गांव है जहां पर सब्जी का बहुत अच्छा उत्पादन होता है ।यदि यहां सुविधा हो जाती तो सब्जी उत्पादक की आमदनी बढ़ जाएगी और व्यापार भी अच्छा होगा। जिलाधिकारी बलिया को ज्ञापन देने के बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि कृषि मंडी ब्लेऊर सहतवार पर हम कृषि मंडी सचिव से बात करके सुविधा बनाएंगे और व्यापारियों को वहां पर से व्यापार करने के लिए व्यवस्था कराएंगे।
श्री गांधी ने अंत में सब को संबोधित करते हुए कहा कि किसी कीमत पर हम संघर्ष को जारी रखेंगे और जितना हो सकेगा व्यापार मंडल इसकी लड़ाई लड़ेगा ।यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो संगठन धरना ,प्रदर्शन ,आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी प्रदीप गुप्ता वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अशफाक अहमद युवा जिला अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता जिला महामंत्री विनोद वर्मा सब्जी फल संघ के जिला अध्यक्ष भोला जी प्रसाद सात वार फल सब्जी संघ के विजय तुरहा, दिनेश वर्मा ,विजय वर्मा, युवा नेता शिवानंद गुप्ता ,लल्लन वर्मा, अशोक वर्मा, मनोज वर्मा आदि सैकड़ों युवा, महिला,पुरूष व्यापारी शामिल हुए।