बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही महिला से दिनदहाड़े 35 हजार की लूट
ए कुमार
कुशीनगर ।।
बैंक से रुपये निकाल कर जा रही महिला से 35 हजार रुपये की छिनैती
PNB बैंक सुकरौली से रुपये निकाल कर ब्लॉक परिसर स्थित अस्पताल में दवा कराने जा रही थी महिला।
बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम...
भीड़ भाड़ वाली जगह पर दिन-दहाड़े हुई घटना से स्थानीय लोगों में भय...
लूट की शिकार महिला गुड्डी देवी W/O गोरखनाथ यादव, ग्राम- खागी मुंडेरा थाना- कोतवाली हाटा की निवासी है।
हाटा कोतवाली के सुकरौली बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र का मामला।