Breaking News

दर्जनभर लोगो का गांव में ही की गयी बरासत,क्षेत्रीय लेखपाल ने ग्रामीणों के बीच पढ़ी खतौनी


रमेश चंद गुप्ता
दुबहड़ बलिया ।। जिलाधिकारी बलिया के निर्देशानुसार हर हालत में पाँच  अक्टूबर तक वरासत का कार्य पूर्ण कर लेने के क्रम में सोमवार को घोड़हरा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर दर्जनों लोगों का वरासत का कार्य किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों के बीच क्षेत्रीय लेखपाल हरीकिशोर सिंह ने गाँव की खतौनी को पढ़कर सुनाया। क्षेत्रीय लेखपाल हरिकिशोर सिंह ने कहा कि वे लोग जिनके पिता दादा आदि की मृत्यु हो गई है। लेकिन अभी तक सरकारी अभिलेख में जमीन या खेत पर वारिस का नाम नहीं चढ़ा है। वे प्रत्येक स्थिति में पांच अक्टूबर तक मृतकों का मृत्यु प्रमाण पत्र, कुटुंब का नकल एवं वारिस का आधार कार्ड जमा कर अपना वरासत करा लें। इस कार्य में समाजसेवी अक्षय कुमार सिंह ने लोगों की भरपूर मदद की।  इस अवसर पर प्रधानाध्यापक शशिकांत पांडेय, अरविंद कुमार, दिनेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, डब्लू तिवारी आदि उपस्थित रहे।