Breaking News

नाले में गिरकर डूबने से किसान की मौत


बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया।। थाना क्षेत्र के मामपुर महदेवा में सोमवार की सुबह  खेत घूमने गया किसान फरही नाले में गिर गया जिसमें डूबने की वजह से उसकी मौत हो गयी।
 भीमपुरा थाना क्षेत्र के मामपुर महदेवा निवासी रामनारायण राजभर 50 फरही नाले के किनारे स्थित अपने खेत पर घूमने गया। पैर फिसलने से अधेड़ नाले में गिर गया। वह जब नौ बजे तक घर वापस नहीं लौटा तो घर वाले उसे ढूढने निकले। तो देखा कि उसका शव फरही नाले में उतराया था। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।