हाथ से बनी मिठाइयों पर भी सरकार ने किया एक्सपायरी डेट लिखना अनिवार्य,1 अक्टूबर से हो रहा है लागू
ए कुमार
नई दिल्ली ।।
हाथ से बनी मिठाईयों पर भी एक्सपायरी डेट डालना होगा अनिवार्य...
शानदार लाइटों के बीच ताजी मिठाईयों की पहचान
कर पाना होता है मुश्किल काम।
पर अब चिंता करने की जरूरत नहीं. अब हलवाई आपको बासी मिठाई नहीं बेच पाएंगे।
केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर से एक नया कानून लागू करने का फैसला किया है।
मिठाई बेचने वाले दुकानदारों को अपने सभी उत्पादों पर एक्सपायरी डेट डालना अनिवार्य होगा।