Breaking News

कांग्रेस पार्टी ने उठायी आवाज : कफील को रिहा करे सरकार -शबीहुल हसन






बलिया ।। डॉ कफील खान को पिछले 6 महीने से योगी सरकार ने सिर्फ़ मुसलमान होने के कारण किसी न किसी बहाने फर्जी मुकदमें लाद कर जेल में बंद कर रखा है। उनका गुनाह सिर्फ़ इतना है कि वो मुख्यमंत्री के गृह जनपद के स्वास्थ्य व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर एक ज़िम्मेदार डॉक्टर की हैसियत से न सिर्फ सवाल उठा रहे थे बल्कि गरीब मरीजो की सेवा भी कर रहे थे। सीएम योगी ने उनके रिहा होने के तमाम रास्तों को बंद करने की नीयत से उन NSA तक लगा रखा है।ऐसे डॉक्टर का जेल में होना एक सभ्य और लोकतांत्रिक समाज को बेचैन करने के लिए पर्याप्त है।
यह आरोप कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश सचिव शबीहुल हसन व बलिया जिला चेयरमैन मुहम्मद आसिम सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता के माध्यम से लगाया । कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने कांग्रेस महासचिव श्रीमता प्रियंका गांधी  के निर्देश पर डॉ कफील खान की रिहाई के लिए आवाज़ उठाने का आगाज किया है। इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 15 दिनों तक घर-घर जाकर डॉ कफील की रिहाई के लिए हस्ताक्षर अभियान, सोशल मीडिया अभियान, मज़ारों पर चादर पोशी, दुआख्वानी, रक्तदान, ज्ञापन देने का कार्यक्रम चलेगा। चाहे इसके लिए  मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक कांग्रेस के लोगों पर कितने ही फर्जी मुकदमें क्यों न लाद दें। हम कांग्रेसी डरने और रुकने वाले नहीं हैं । इंसाफ और जम्हूरियत को बचाने के जंग में इंशा अल्लाह अवाम जीतेगी और मगरूर हुकूमत हारेगी।
इस अवसर पर अब्दुल फैज जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सलमान खान अध्यक्ष नवानगर ब्लॉक,शाहिद अली खान कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी,सागर सिंह राहुल नगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी, जैनेंद्र पांडेय मिंटू, जाकिर हुसैन,मोहम्मद दिलशाद नगर महासचिव गाजीपुर,अखिलेश कन्नौजिया,विवेक ओझा आदि लोग भी मौजूद रहे ।