समीक्षा बैठक करने पहुचे डिप्टी सी एम दिनेश शर्मा की बैठक के दौरान अचानक तबियत बिगड़ी
ए कुमार
आगरा ।। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ कोविड-19 की समीक्षा बैठक करने आगरा सर्किट हाउस पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की अचानक तबीयत बिगड़ गई, उनकी नाक से खून बहने लगा। यह देख जनप्रतिनिधियों ने डिप्टी सीएम से थोड़ी देर कमरे में आराम करने को कहा लेकिन डिप्टी सीएम ने कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक को महत्व दिया और मीटिंग हॉल में जाकर बैठ गए।
बताते चलें कि सर्किट हाउस पहुंचने के बाद जब कमरे से निकलकर डिप्टी सीएम मीटिंग लेने के लिए हॉल की तरफ जा रहे थे तभी उनकी नाक से अचानक खून निकलने लगा लेकिन इसके बावजूद दिनेश शर्मा बैठक में पहुंच गए। वहीं दूसरी ओर मौके पर मौजूद डिप्टी सीएमओ ने डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा की स्वास्थ्य जांच करने की तैयारी कर ली थी। जैसे ही बैठक खत्म हुई उसके बाद डिप्टी सीएम कमरे में पहुंचे जहां पर स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा उनकी जांच की गई, बीपी नापा गया। जांच में सब कुछ नॉर्मल आया और यह निकल कर सामने आया कि फ्लाइट में यात्रा करने की वजह से शायद नाक से खून निकल आया है।
स्वास्थ्य की जांच होने के बाद डिप्टी सीएम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार मथुरा में कोविड-19 की बैठक लेने के लिए कार से रवाना हो गए।