बस स्टेशन चौराहे पर पसरा हुआ कूड़ा, दे रहा है संक्रामक रोगों को दावत
गोपाल प्रसाद गुप्ता
सिकंदरपुर बलिया ।। एक तरफ स्वास्थ्य विभाग संक्रामक रोग उन्मूलन व नियंत्रण के लिये अभियान चलाये हुए है, वही सिकंदरपुर की नगर पंचायत संक्रामक रोगों को नगर पंचायत में फैलने के लिये दावत दे रही है ।नगर पंचायत सिकंदरपुर के बस स्टेशन चौराहे पर पसरा हुआ कूड़ा तो यही कह रहा है । एक तरफ केंद्र और प्रदेश की सरकार स्वच्छ भारत सुंदर भारत का नारा दे रही हैं वही मंगलवार के दिन बस स्टेशन चौराहा सिकंदरपुर के खान कटरा के पास सुबह से शाम तक मंगलवार के दिन पड़ा हुआ कूड़ा यह साबित कर रहा है कि नगर पंचायत सिकंदरपुर सफाई के नाम पर कितना सक्रिय है ।
1 दिन पहले सफाई को लेकर के नगर पंचायत सिकंदरपुर के मोहल्ला मैनापुर के लोगों ने नगर पंचायत सिकंदरपुर के नगर अध्यक्ष व चौकी इंचार्ज सिकंदरपुर को ज्ञापन देकर के अवगत कराया गया था कि नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा कूड़ा की सफाई न करने की वजह से सिकंदरपुर मनियर मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,यही नहीं बगल में दुकान लगाकर अपना जीवन यापन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । नगर पंचायत के सफाई कर्मियों का इस तरफ ध्यान ही नहीं है ,बस स्टेशन चौराहे पर सिकंदरपुर का मुख्य चौराहा होने के बावजूद भी वहां सफाई व्यवस्था नगण्य हैं । नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों से बात करने पर बताया गया कि बरसात होने की वजह से कूड़ा नहीं हटाया गया है ।अगर बरसात ऐसे ही कई दिनों तक होती रही तो वह कूड़ा संक्रमित बीमारियों को दावत दे सकता है । जहां कोरोना वायरस से लोग जूझ रहे हैं और सरकार के द्वारा साफ सफाई के बारे में आदेश दिया गया है लेकिन यहां सरकार के आदेश की अवहेलना हो रही है । अब यह देखना है कि कब तक कूड़ा हटता है । बस स्टेशन चौराहे पर स्थित अगल-बगल रहने वाले लोग को काफी परेशान हैं।