Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने अस्वस्थ पत्रकार पशुपति सिंह को दिया आर्थिक सहयोग





दुबहड़ बलिया ।। वृद्धावस्था में अस्वस्थता  एवं आर्थिक बदहाली की मार झेल रहे वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पशुपति सिंह को रुपए 5000/= (रु 1100/-की सहायता राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय की तरफ से ,शेष बलिया के साथियो की तरफ से) की आर्थिक सहायता राष्ट्रीय भारतीय पत्रकार महासंघ बलिया के जिलाध्यक्ष व बलिया एक्सप्रेस के संपादक मधुसूदन सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को दुबहड़ के ओझा कछुवा आवास पर जाकर दी गयी । मधुसूदन सिंह ने श्री पशुपति सिंह को N95मास्क भी पहनाकर सेनिटाइजर दिया गया । साथ ही यह भी आश्वासन दिया गया कि जब भी जरूरत हो फोन कीजिये सहायता पहुंचा दी जाएगी ।
 इस मौके पर मधुसूदन सिंह ने कहा कि किसी व्यक्ति के बुरे वक्त पर काम आना ही वास्तविक इंसानियत है। कहा कि आजकल ईमानदारी एवं सिद्धांत वादी राह पर चलने वालों का यही हाल हो रहा है। लेकिन सत्य परेशान होता है,  पराजित नहीं। विदित हो कि पशुपति सिंह लगभग चार दशक तक छात्र राजनीति से जीवन सफर करते हुए भाजपा के जिला महामंत्री एवं प्रांतीय परिषद के सदस्य पद पर ईमानदारी एवं सैद्धांतिक रूप से निर्वहन किया एवं बलिया के कई प्रतिष्ठित एवं क्षेत्रीय अखबारों में अपने इमानदार लेखनी का लोहा मनवाया। आज वह विगत चार  माह से काफी अस्वस्थ हो चुके हैं एवं आर्थिक अवस्था काफी दयनीय हो गई है। जिसके कारण  उनका उचित देखरेख एवं इलाज तक नहीं हो पा रहा है। यहां तक भाजपा के नेता हालचाल तो पूंछ रहे है लेकिन सहयोग के नाम पर केवल आश्वासन दिया है ।
इस मौके पर पत्रकार जमाल आलम, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के कोषाध्यक्ष सुनील ओझा, कुलदीप दुबे, संदीप कुमार गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।