बकरीद पर नही होगी सार्वजनिक नमाज,घर की चहारदीवारी में मनाये त्यौहार की खुशियां : एसडीएम रसड़ा
दिग्विजय सिंह
नगरा बलिया ।। त्योहारों के मद्देनजर नगरा थाने में शांति व्यवस्था के अनुपालन हेतु उपजिलाधिकारी रसड़ा व एसओ के नेतृत्व में मंगलवार को बैठक आहूत की गयी। जिसमे बकरीद के त्यौहार को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी । उपजिलाधिकारी मोतीलाल यादव ने कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द व शांतिपूर्वक मनाये। बकरा मंडी लगाना, समूह में नमाज अदा करना इस बार वर्जित है। त्यौहार की सारी खुशियां अपनी चहारदीवारी के अंदर मनाना है। क्योकि कोरोना इस समय चरम पर है। किसी भी रुप मे भीड़ इकट्ठा न होने दे। त्यौहार को त्यौहार की दृष्टि से मनाने में कुछ पाबंदियां इस बार जुड़ गयी है । सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी कार्यक्रम न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाय। इस मौके पर थाना प्रभारी यादवेन्द्र पांडेय, एसआई मयपति पाण्डेय, मिथिलेश सिंह, अखिलेश यादव, एडवोकेट शफीकअहमद,मोहमद रब्बानी, प्रहलाद सिंह ,रिजवान अहमद, तेजू राईन, इमरान, उमाशंकर गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।