चेयरमैन अजय कुमार ने पत्र के माध्यम से ईओ की सीएम से की शिकायत,मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के माध्यम से दिया पत्र
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। आखिरकार नगर पालिका चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी ने ईओ दिनेश विश्वकर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल ही दिया । आज श्री समाजसेवी ने नगर विधायक व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के सहयोग से अपनी बात पहुंचायी । मंत्री श्री शुक्ल ने भी नगर विकास मंत्री को पत्र भेजकर पहले ही जांच कराने की संस्तुति कर दी है ।
चेयरमैन श्री समाजसेवी ने सीएम योगी से ईओ विश्वकर्मा द्वारा जेम पोर्टल से की गई खरीद , 14 वा वित्त ,राज्य वित्त में की गई अनियमितता की जांच कराने की मांग की है । अब देखना है कि ईओ के खिलाफ शासन स्तर से कब कार्यवाही होती है ।