Breaking News

बलिया व रसड़ा नगर क्षेत्र में 31 जुलाई तक बन्दी :अब तक की बन्दी के दौरान चल रही व्यवस्था आगे भी रहेगी जारी



बलिया: जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बलिया शहर व इसके आसपास के नगरीय स्वरूप वाले इलाके के अलावा नगर क्षेत्र रसड़ा में बन्दी की अवधि को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इसमें आवश्यक सेवाएं व वस्तुओं की आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवा, शांति व्यवस्था से जुड़े कार्मिक व बहुत आवश्यक गतिविधियां ही चालू रहेंगी। अब तक बन्दी की जो व्यवस्था चल रही थी, वह 31 जुलाई तक जारी रहेगी।

जिलाधिकारी ने पुलिस महकमे को निर्देश दिया है कि इस दौरान प्रवर्तन कार्य मे तेजी जाएं। अनावश्यक बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित कराएं कि सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन हो। बहुत जरूरी होने पर शहर में कोई निकले भी तो बिना मास्क के न निकले। जिलाधिकारी ने बताया कि बलिया शहर व रसड़ा में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर यह निर्णय लिया गया है।  शहर व इसके आसपास कोरोना को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसलिए किसी भी दशा में लोग बाहर निकलने से बचें। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि इस बन्दी का पालन करें।