Breaking News

आखिरकार दिख ही गई मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता :शशिकांत ओझा वरिष्ठ पत्रकार


बलिया ।।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम अचानक बलिया लगा । भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं व प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला भी अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर लिखा की संवेदनशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी बलिया कोरोना विभीषिका का जायजा लेने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आने का सरकारी कार्यक्रम भी जारी हुआ।  कोरोना संक्रमित लोगों को उपचार के लिए रखे जाने वाले सीएससी बसंतपुर में बने एल वन से थोड़ी आगे स्कूल में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित हुआ।  मुख्यमंत्री को कवर करने के लिए मिडिया कर्मी पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया।  कारण भी नहीं बताया गया । ऐसे में एक बड़ा सवाल है कि क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री वाकई संवेदनशील है, यदि वे संवेदनशील हैं तो बलिया में कोरोना जैसे संवेदनशील मुद्दे पर, बाढ़ जैसे संवेदनशील मुद्दे पर, ईओ मणिमंजरी राय प्रकरण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर, जिला प्रशासन की अकर्मण्यता जैसे संवेदनशील मुद्दे पर उन्हें मीडिया के समक्ष आना चाहिए था। सीएम को बंद कमरे में पांच लोगों से ही बात करनी थी तो उन्हें लखनऊ बुलाया जा सकता था। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से भी यह कार्य हो सकता था। सीएम का बलिया आना जिले के लोगों के लिए किसी यक्ष प्रश्न से कम नहीं है। भाजपा जैसे लोकतांत्रिक दल के सीएम का ऐसा करना लोकतंत्र की हत्या सरीखा है। ऐसे में सवाल यह भी है कि सीएम के आने का कोई दूसरा उद्देश्य तो नहीं था जिसे कोरोना समीक्षा का चोला ओढ़ा दिया गया। जब वाराणसी में पत्रकारों से सीएम को कोई दिक्कत नही तो बलिया में पत्रकारों से क्यो नही मिले ? इसका जबाब तो प्रशासन व शासन को देना चाहिये ।