CM ने ग्राम मुराटा में पेयजल योजनाओं की आधारशिला रखी- 2185 करोड़ की 12 योजनाओं से बुंदेलखंड के लाखों लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
ए कुमार
झांसी ।। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर घर जल योजना की शुरुआत आज झांसी के ग्राम मुराटा में की । सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र को यह भाजपा सरकार की तरफ से सौगात है । मैं वीरांगना की धरती को नमन करता हूं ,देश के लिए समर्पित वीरों को नमन करता हूँ । हमारी सरकार में विकास का मुख्य केंद्र बुंदेलखंड है ।
बुंदेलखंड अब विकास से वंचित नहीं रहेगा । कहा कि BJP सरकार के लिए बुंदेलखंड में विकास प्राथमिकता पर है ।
हमने लगभग 6 हजार गांवों का सर्वे कराया,फिर योजना बनाने की रणनीति बनी और अब हर घर नल का जल देने की तैयारी हुई है । इस परियोजना में पहले चरण में 3 जिलों में काम होगा । विपक्ष व पिछली सरकारों पर बुंदेलखंड के साथ भेदभाव व विकास न कराने का आरोप लगाते हुए सीएम योगी ने कहा कि आजादी के बाद से यहां विकास नहीं हुआ ।
पीएम मोदी बुंदेलखंड आए थे और यहाँ की जनता की पीड़ा को समझे । आज पीएम के सहयोग से एक्सप्रेस-वे,डिफेंस कॉरिडोर दिया है और अब विकास भी होगा रोजगार भी मिलेगा ।
सबसे बड़ी घोषणा करते हुए सीएम ने कहा कि इस धरती पर दुश्मनों के लिए शस्त्र बनेंगे यानी आयुध कारखाना लगाया जाएगा । अभी कोरोना के समाधान में हम लगे हुए हैं । लेकिन हम 2 साल के अंदर हर घर में नल देंगे ।यहां तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं । अब यहां के लोगो को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा ।घर में ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएंगे । कहा कि बुंदेलखंड की धरती सोना है । पहले की सरकारों में बुंदेलखंड की हमेशा उपेक्षा की गई ।हमारे लिए यहां विकास बड़ी चुनौती थी । इस परियोजना से
महोबा,झांसी,ललितपुर को लाभ मिलेगा । अब
आत्मनिर्भरता का मुख्य केंद्र बुंदेलखंड बनेगा ।
ये कार्य पहले ही हो जाना चाहिए था लेकिन पिछली सरकारों ने नहीं किया ।